स्कूल जा रहे बच्चों को कार ने रौंदा, सगी बहनों समेत एक परिवार के तीन की मौत
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से दर्दनाक खबर है जहां सड़क हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन बच्चों की मौत हो गई. एक साथ तीन बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. सड़क दुर्घटना में स्कूल जा रहे तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गईं, वहीं एक बच्ची गम्भीर रूप से घायल है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
यह दर्दनाक हादसा लखनऊ-गोंडा हाइवे पर चौरी चौराहे के पास हुआ. मृतक बच्चे चौरी गांव के मजरा सूबेदार पुरवा के है जहां विजय शुक्ला की तीन बेटियां शिवांशी 14 वर्ष, शिवांजलि 11 वर्ष और तन्वी 7 वर्ष के साथ रामसागर का 10 वर्षीय पुत्र सत्यम पैदल प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय चौरी में पढ़ने जा रहे थे. चारो बच्चे चौरी चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि उसी बीच एक तेज कार ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया.
कार की चपेट में आकर शिवांजली, तन्वी व सत्यम की मौत हो गई, वहीं शिवांशी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. सूचना पाकर मौके पर डीएम, एसपी, एडीएम, एएसपी, एसडीम सीओ समेत भारी पुलिस बल पहुंची. बच्चों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा है और परिवार में मातम है. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार गया था लेकिन कार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी और पुलिस ने बरामद कर लिया है.
डीएम उज्ज्वल कुमार ने से बताया कि तीन बच्चों की मौत हो गई है और कार्रवाई की जा रही है. एसपी आकाश तोमर ने कहा कि कार चालक को कार समेत अरेस्ट कर लिया गया है और शवों का पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुये दुःख व्यक्त किया है और घायल लड़की के इलाज के निर्देश दिये हैं.