उत्तर प्रदेशउत्तराखंडटॉप न्यूज़फीचर्डमिर्ज़ापुरराज्य
कार्ड धारकों का सत्यापन के बाद कार्ड निरस्त करने की प्रक्रिया तेज
मीरजापुर, 03 सितंबर 2021, (अजय ओझा) : शासन द्वारा निर्धारित मानक से अधिक का धान व गेहूं विक्रय करने वाले कार्ड धारको का सत्यापन के बाद कार्ड निरस्त करने की प्रक्रिया तेज हो गई है जिससे अपात्र कार्ड धारकों में हड़कंप मच गया है।
आपूर्ति निरीक्षक पहाड़ी प्रदीप शुक्ला ने बताया कि जनपद में तीन लाख रुपए से ज्यादा का धान व गेहूं बेचने वाले कार्ड धारकों का डाटा मीरजापुर एन आई सी ने कुल 584 कार्ड धारकों की सुची उपलब्ध कराया था जिस पर पहाड़ी ब्लॉक में 34 कार्ड धारकों 33 का, सीटी ब्लाक 41 में 40 का,छानबे में 491 में से 419 का,कोन में 04 ,मझवां 12 में 11,कछवां में 01 कुल मिलाकर 583 कार्ड धारकों में 508 कार्ड धारकों का कार्ड सत्यापन करके निरस्त कर दिया गया है। बाकी बचे लोगों की भी जांच की जा रही है। उक्त कार्यवाही से कार्ड धारकों में हड़कंप मच गया है।