जरूरतमंदों ख्याल रखना इंसानियत का है पैगाम
बल्दीराय/ सुल्तानपुर: वैश्विक कोरोना महामारी से जहां लोग पूरी तरह भयभीत है और पूरा विश्व कोरोनावायरस से जंग लड़ रहा है इसी हालात को देखते हुए कुछ समाजसेवी भी इस कोरोना जंग में गरीब एवं असहाय परिवार के लिए अपने हाथ को आगे बढ़ाया है दानिश एजूकेशन के फाउंडर इ.मिर्जा इसरार लाँक डाउन को देखते हुए समाज को जागरूक करने और आवश्यक सामग्री का पैकेट अपनी गाड़ी मे जरूरत मन्दो की सूची तैयार कर बड़ी खामोशी से जरूरत मन्दो तक पहुंच रहे है।
इसी क्रम मे बल्दीराय क्षेत्र मे जरूरत मन्दो की सूची तैयार कर पारा तिरहुत, गौरा ,नदौली,वल्लीपुर ,मोहम्मद पुर काजी आदि गांव में पहुंच कर मास्क और खाद्य सामग्री दिया साथ ही साथ लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक रहकर लाँक डाउन का पूरा पूरा पालन किया जाय पवित्र रमजान मे नमाज और इबादत घर पर ही अदा की जाय बिला वजह बाजार न जाय यदि बहुत जरूरी काम हो तो ही जाय सोसल डिस्टेंस का खयाल रखें मास्क या गमछा का प्रयोग करें जिससे आप सुरक्षित तो देश सुरक्षित होगा।इस क्षेत्र मे पत्रकार इम्तियाज ने इनके इस कार्य की सराहना की और मिर्जा का साथ देकर अपना सहयोग प्रदान किया।