जीवनशैलीस्वास्थ्य

सावधान: पुरुष भी हो सकते हैं ब्रेस्‍ट कैंसर का शिकार, इस बीमारी से बच निकला यह युवक

नई दिल्ली। इसी महीने में हर जगह ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस डे मनाया गया। इस बीमारी को लेकर महिलाओं को सूचित किया गया। लेकिन एक नये मामले के सामने आने से डॉक्‍टर भी चौक गये हैं, यहां एक पुरुष को बेस्‍ट कैंसर हो गया है, जो अधिकतर महिलाओं को होता रहा है। इस केस के सामने आने के बाद यह साफ हो गया की ब्रेस्ट कैंसर पुरुषों को भी हो सकता है। बता दें कि यह जितना महिलाओं के लिए खतरनाक हैं उतना ही पुरुषों में इसके लक्षण भी खातक होते हैं।

बता दें कि इस खतरनाक बीमारी को एक शख्स ने हराकर नई जिंदगी में जन्‍म लिया है। संजय गोयल को इस बीमारी ने अपने चपेट में ले लिया। बचपन से ही हष्ट-पुष्ट रहने वाले इस शख्‍स का दाहिना स्तन सामान्य से थोड़ा बड़ा था। लेकिन सभी को लगता था कि मोटे होने के कारण ऐसा है और समय के साथ सही हो जाएगा। लेकिन समय के साथ न तो यह सही हुआ न ही उसमें किसी प्रकार कोई बदलाव आया। 45 साल में यह इतना खतरनाक रूप ले लिया कि उनकी जान भी जोखिम में आ गयी।

बता दें कि संजय गोयल को इस गंभीर के लक्षण का पता 24 साल के हुए तब हुआ, लेकिन इसके बाद भी उन्‍होंने इस नजर अंदाज कर दिया। 30 साल की उम्र तक आते-आते गांठ निकल आई थी। लेकिन फिर भी उन्‍होंने इसपर ध्‍यान नहीं दिया लेकिन जब उनके स्‍तन से खून निकलने लगा तब तब उन्होंने डॉक्टर को दिखाया। जिसके बाद उन्‍हें पता चला कि उन्‍हें ब्रेस्‍ट कैंसर हुआ है। लेकिन लंबे इलाज के बाद उन्‍हें इस बीमारी से छुटकारा मिला।

Related Articles

Back to top button