स्पोर्ट्स डेस्क : रियाल मैड्रिड ने दिग्गज जिनेदिन जिदान की जगह अनुभवी कोच कार्लो एंचेलोटी को हेड कोच बनाया है. स्पेन के इस टॉप फुटबॉल क्लब ने किसी पूर्व प्लेयर की जगह अनुभवी कोच पर भरोसा जताया और उनको क्लब के अभियान को पटरी पर लाना होगा.
इस सत्र में एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर सके रियाल मैड्रिड के साथ पहली बार ऐसा हुआ है कि पिछले एक दशक में पहली बार टीम ने कोई ट्रॉफी नहीं जीती.
ये भी पढ़े : रीयाल मैड्रिड के कोच पद से अलग हुए जिनेदिन जिदान
जिदान ने पिछले सप्ताह कोच का पद छोड़ा था और उनकी जगह रॉल गोंजालेज को कोच बनाये जाने के कयास थे लेकिन रियाल मैड्रिड के अध्यक्ष फ्लोरेनटिनो पेरेज ने 2014 में टीम को यूरोपीय चैंपियनशिप का खिताब दिलाने वाले 61 साल के एंचेलोटी पर भरोसा किया. एंचेलोटी 2013 से 2015 तक रीयाल मैड्रिड के कोच रहे थे व इस बीच टीम ने चार खिताब जीते थे.