राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक से हटने वाली कैरोलिना मारिन की होगी सर्जरी

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में जुलाई में होने वाले टोक्यो ओलंपिक से 2016 रियो ओलंपिक में महिला सिंगल्स में गोल्ड मैडल अपने नाम करने वाली स्पेन की बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ओलंपिक से हट गयी है.

उन्होंने उस समय फाइनल में भारतीय बैडमिंटन शटलर पीवी सिंधू को मात दी थी. मारिन बाएं घुटने में चोट की वजह से मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक से हट गयी. इससे पहले जनवरी 2019 में मारिन के दाएं घुटने में चोट लगी थी जिसके कारण वह उस वर्ष सितंबर तक कोर्ट से दूर रही थीं.

इस बैडमिंटन प्लेयर को चोट से उबरने के लिए सर्जरी करानी होगी. स्पेन की इस 27 साल की प्लेयर ने शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान घुटने में दर्द हुआ और टेस्ट के बाद चोट का पता चला. मारिन ने ट्वीट में लिखा, वीकेंड मेडिकल टेस्ट व डॉक्टरों से बात करने के बाद मैं पुष्टि कर सकती हूं कि मेरे बाएं घुटने में चोट है.

इस हफ्ते मेरी सर्जरी होगी और फिर मैं रिहैबिलिटेशन से गुजरूंगी. उन्होंने बोला कि, ये एक और झटका है जिसका सामना मुझे करना पड़ रहा है. पिछले दो महीने में उन कारणों से तैयारी मुश्किल रही जो टीम के कंट्रोल में नहीं थे, हम रोमांचित थे और पता था कि मैं ओलंपिक के दौरान बेस्ट स्थिति में रहूंगी. ऐसा अब संभव नहीं होगा.

ये भी पढ़े :  इस वजह से ओलंपिक गोल्ड नहीं बचा सकेंगी बैडमिंटन प्लेयर कैरोलिना मारिन

ओलंपिक का आगाज 23 जुलाई से होगा. तीन बार की विश्व विजेता मारिन खिताब की प्रबल दावेदार थीं, क्योंकि वो बेहतरीन लय में थीं और इस वर्ष पांच फाइनल में खेलते हुए चार खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहीं. उन्होंने बोला कि, इन दिनों में सपोर्ट और मैसेज के लिए मैं सभी को धन्यवाद बोलना चाहती हूं. मुझे पता है कि मैं सुरक्षित हाथों में हूं और सारे लोग मेरे साथ हैं.

1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button