उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

आचार संहिता के उल्लंघन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर मुकदमा दर्ज

इटावा । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav) के खिलाफ जिले के थाना सैफई में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन (Violation of model code of conduct) के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। भाजपा की चुनाव आयोग से की गयी शिकायत के बाद यह मुकदमा दर्ज हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार (20 फरवरी) को विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग हुई। इस दौरान अखिलेश यादव अपने पैतृक गांव सैफई में मताधिकार का प्रयोग करने आए थे। मतदान के बाद उन्होंने मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में ही वहां पर मौजूद पत्रकारों को इंटरव्यू दिया था, जोकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव आयोग के निर्देश पर थाना सैफई पर अखिलेश यादव के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में धारा 188 और 130 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button