सपा के पूर्व सांसद रमाकांत यादव के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
आजमगढ़। कोरोना को लेकर विवादित बयान देना सामजवादी पार्टी के पूर्व सांसद व बाहुबली रमाकांत यादव पर भारी पड़ा है। शनिवार को पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूर्व सांसद के खिलाफ जनता को गुमराह करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
गौरतलब है कि सामजवादी पार्टी के पूर्व सांसद ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर बयान दिया था, यह भाजपा का छलावा है। यह सरकार पूरे देश में एनआरसी, सीएए, बेरोजगारी, महंगाई आदि मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कोरोना की अफवाह फैला रही है। ताकि लोग डरकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन न करें।
उन्होंने दावा किया था कि कोरोना पूरे विश्व में हो सकता है लेकिन भारत में कहीं भी कोराना नहीं है। अगर कोई कोरोना से पीड़ित है तो उसे मेरे पास लाइये मैं उसे गले भी लगाउंगा और उसका उपचार भी कराउंगा।
पुलिस ने पूर्व सांसद के बयान को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने उनके खिलाफ सिधारी थाने में मुकदमा दर्ज किया है। डीआइजी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि पूर्व सांसद भ्रम फैलाने वाला बयान दे रहे हैं। उनके इस बयान से जनता मुश्किल में पड़ सकती है। सिधारी थाने में पूर्व सांसद के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।