‘गला काटने’ का बयान देने वाले शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज
लखनऊ : पैगम्बर मोहम्मद को लेकर फ्रांस समेत कई देशों में बवाल मचा हुआ है। फ्रांस की एक पत्रिका में पैगम्बर मोहम्मद साहब का कार्टून छपने के बाद वहां भड़की हिंसा को जायज बताने वाले शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज किया है। शायर मुनव्वर राणा पर ‘गला काट’ वाला बयान के मामले में केस दर्ज किया गया है।
सात नवम्बर को है पुष्य नक्षत्र, खरीददारी के लिए विशेष मुहुर्त
लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में सब इंस्पेक्टर दीपक पाण्डेय राणा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। मुनव्वर राणा पर 7 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। माना जा रहा है कि त्यौहार के मौसम में भड़काऊ बयान देने के मामले में उनकी गिरफ्तारी तय है।शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज की गई है। दारोगा के मुताबिक सोशल मीडिया की छानबीन के दौरान उन्हें पता चला कि शायर मुनव्वर राणा ने एक निजी चैनल को साक्षात्कार के दौरान विवादित बयान दिया है। इस बयान को वैमनस्यता बढ़ाने वाला बताया गया है। शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ दर्ज मुकदमा में कहा गया है कि फ्रांस में कार्टून विवाद पर हत्याओं को सही ठहराने का उनका सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने के लिए पर्याप्त है।
पुलिस ने कहा है कि बयान समुदायों को बीच वैमनस्यता फैलाने वाला, सामाजिक सौहार्द्र पर विपरित प्रभाव डालने वाला है और इससे लोक शांति भंग होने की आशंका है। पुलिस ने मुनव्वर राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153a 295a 298 505 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा के मुताबिक मुनव्वर राणा ने एक निजी चैनल पर बयान दिया गया था जिसमें फ्रांस में कार्टून विवाद के बाद की गई हत्या को सही बताया गया था। उन्होंने कहा कि यह बयान सौहार्द्र बिगाड़ने लायक बयान है।
आरोप है कि फ्रांस की एक पत्रिका में प्रकाशित कार्टून और उसके बाद हुई हत्या की घटनाओं पर शायर ने विवादित टिप्पणी की थी। आरोपित ने फ्रांस में हुई घटना को सही बताया था। सोशल मीडिया पर आरोपित का विवादित बयान तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया आने लगी।
दारोगा के मुताबिक मुनव्वर राणा की ओर से दिया गया बयान विभिन्न समुदायों में वैमनस्यता फैलाने और सामाजिक सद्भाव को प्रभावित करने वाला है। इस विवादित बयान से शांति भंग की आशंका है और लोगों में आक्रोश है।
दारोगा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे पहले भी लखनऊ में सीएए के विरोध में चौक के घंटाघर में लम्बे समय तक चले विरोध प्रदर्शन के दौरान शायर मुनव्वर राणा की बेटियों के खिलाफ भी भड़काऊ बयानबाजी करने के मामले में केस दर्ज किया गया था। शायर मुनव्वर राणा से पहले अलीगढ़ के एएमयू में छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने फ्रांस के राष्ट्रपति का सिर कलम करने का भड़काऊ भाषण दिया।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFaceFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare