नाबालिग की ड्रग की ओवरडोज से हुई मौत का मामला, तस्कर के घर की तलाशी दौरान पुलिस के उड़े होश
फिल्लौर: नशा तस्कर द्वारा नाबालिग लड़के को नशे ओवरडोज देकर मारने के मामले में पुलिस ने तस्कर चिंटू के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष टीम बनाई है। गत दिवस नशा तस्कर चिंटू द्वारा नाबालिग लड़के गुड्डू को नशे का टीका लगा दिया था, ओवरडोज के चलते गुड्डू को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चिंटू अपने घर से कपड़ों का बैग लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने चिंटू के ऊपर आई.पी.सी. की धारा 304 के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने चिंटू के बंद पड़े घर का ताला खुलवा कर अंदर तलाशी ली तो वहां से भारी मात्रा में नशीली गोलियां, कैप्सूल और नशीला पाऊडर पीने वाली पाइपें मिली जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। चिंटू पर पहले भी नशा तस्करी के 4 मामले दर्ज हैं, जिनमें वह कई बार जेल भी जा चुका है।
मृतक गुड्डू के पिता संजय का देहांत हो चुका है और बड़ा भाई बस में झगड़ा करने के मामले के चलते जेल में बंद था। जिसकी आज जमानत तो हो गई। 2 दिन से मृतक की लाश अस्पताल के फ्रिजर में रखी हुई थी। जिसका अंतिम संस्कार आज होगा।
गर्म पानी में चिट्टा मिलाकर लगाता था टीके
कुछ युवकों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि चिंटू के पिता रूप लाल पिछले 8 महीने से जेल में है उसकी माता को भी पुलिस ढूंढ रही है वह भी फरार है। उसका खाली घर नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ था जहां प्रातः 7 बजे से लेकर देर रात 2 बजे तक नशा करने वालों की महफिलें लगती थी जिसके पास जितने पैसे होते थे उसे उसी हिसाब से नशे का सामान मिल जाता था। उन्होंने बताया कि चिंटू पंजढेरा की रहने वाली महिला तस्कर निधि के घर से चिट्टा खरीद कर लाता था। अनाज के दाने जितना चिट्टा वह गर्म पानी में डालकर उसका एक इंजैक्शन 500 रुपए लेकर लगाता था।
घटना के दिन भी चिंटू शाम को मृतक गुड्डू को अपने साथ निधि के घर लेकर गया वहां से वह चिट्टा खरीद कर लाए। निधि और उसके पति के पर पुलिस ने पहले ही नशा तस्करी के मुकद्दमें दर्ज किए हुए है। उन्होंने बताया कि चिंटू नशे की गोलियां और कैप्सूल हरिद्वार के रुड़की से खरीदकर लाता था।
थाना प्रभारी इंस्पैक्टर सुरिंदर कुमार ने बताया कि नशा बेचने वाले किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले ही वह निधि और उसके पति पर तस्करी का मामला दे चुके है। इसके इलावा नशा तस्कर विजय उसकी पत्नी तानिया और उसके साथी टिड्डा पर भी नशा तस्करी व अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज कर चुके है। उन्होंने अपनी पुलिस पार्टी को विशेष निर्देश दिए है कि जो कोई भी नशा तस्करी का कारोबार करता है उसका पता कर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।