पंजाबराज्य

सतलुज दरिया में डूबे युवकों का मामला, 2 और शव बरामद

लुधियाना: थाना सलेम टाबरी के अधीन आते गांव कासाबाद में सतलुज दरिया पर रविवार को पांच युवकों की डूबने के साथ मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने एन.डी.आर.एफ. व गोताखोर की टीमों को सतलुज दरिया में लापता हुए युवकों की तलाश के लिए लगाया गया। इसमें से दो युवकों का शव को सोमवार बरामद किया गया व एक युवक का शव मंगलवार को बरामद किया गया।

वहीं आज बुधवार सुबह करीब 9 बजे दो लापता युवक जाहिर व मोहम्मद शमी के शव को भी सतलुज दरिया से बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतक युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button