दलित महिला से छेड़छाड़ के आरोप में सपा एमएलसी के सहयोगी पर मामला दर्ज
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के एमएलसी और भाजपा के पूर्व मंत्री, स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव सज्जाद और 12 अन्य पर लखनऊ के गोमती नगर इलाके में एक दलित महिला से छेड़छाड़ और उसके भाइयों की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों पर एससी/एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि, “घटना नौ अक्टूबर की रात गोमती नगर के विपुल खंड स्थित पूर्व मंत्री के घर पर हुई। जब वह मौर्य के घर पहुंची तो सज्जाद को पूर्व मंत्री के साथ कमरे में बैठा पाया।” महिला ने बताया, “सज्जाद देखकर मुझ पर चिल्लाया और पूर्व मंत्री से शिकायत की कि मैं पिछले दो दिनों से उनका पीछा कर रही हूं।”
“सज्जाद और उसके आदमियों ने मुझ पर और मेरे भाइयों पर पिस्तौल तानी। एक गार्ड ने मेरे भाई पर गोलियां चला दीं, लेकिन वह बच गया। सज्जाद ने मेरी छोटी बहन के कपड़े तक फाड़ दी और निजी गाडरें ने मुझे पीटा।”
उसने कहा कि, एक सरकारी गनर ने उसे और उसके परिवार को बचाया और उन्हें अपनी कार में बिठाया। सज्जाद ने मेरे साथ और मेरी बहन के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया।
हालांकि एमएलसी और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि, सज्जाद उनके स्टाफ का सदस्य नहीं था। इसके बाद उन्होंने कहा, मामला दर्ज कर लिया गया है और प्रशासन को अपना काम करना चाहिए।