टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

देश में बीते दिन 34 हजार के पार केस, केरल में फिर बढ़ रहे नए मामले

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। बीते दिन कोरोना वायरस के 34 हजार 973 नए मामले आए, 37 हजार 681 रिकवरी हुई और 260 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इन मामलों में केरल के 26 हजार 200 नए मामले और 114 मौतें शामिल हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,87,611 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 53,86,04,854 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामलों में 1 हजार 608 की कमी दर्ज की गई। संक्रमण की दैनिक दर 2.16 प्रतिशत दर्ज की गई है। पिछले नौ दिनों से यह तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत दर्ज है जो पिछले 75 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है।

कोरोना के कुल आंकड़े-

कुल मामले : 3,31,74,954
कुल रिकवरी : 3,23,42,299
सक्रिय मामले : 3,90,646
कुल मौतें : 4,42,009
कुल वैक्सीनेशन : 72,37,84,586

Related Articles

Back to top button