आईपीएस अफसर अमिताभ की चार विभागीय कार्यवाही दो माह में करें समाप्त : कैट
लखनऊ : केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की लखनऊ बेंच ने अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी को आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ लम्बित चार विभागीय कार्यवाहियों को दो महीने में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
अमिताभ ठाकुर ने बुधवार को प्रकरण को लेकर बताया
यह आदेश न्यायिक सदस्य मंजुला दास तथा प्रशासनिक सदस्य ए मुखोपाध्याय की बेंच ने दिया। कैट ने कहा कि अमिताभ के विरुद्ध 13 जुलाई 2015, 27 मई 2016, 05 अक्टूबर 2016 तथा 14 दिसम्बर 2016 को शुरू की गयी चारों विभागीय कार्यवाही में सम्बन्धित जांच अधिकारियों द्वारा जांच आख्या शासन को दी जा चुकी हैं, अतः जांच पूरी करने के सम्बन्ध में श्री अवस्थी के खिलाफ जारी अवमानना नोटिस को निरस्त किया जाता है।
इसके साथ ही कैट ने श्री अवस्थी को न्यायहित में इन चारों विभागीय कार्यवाहियों को दो महीने में अन्तिम रूप से निस्तारित किये जाने के भी आदेश दिए। आईपीएस अमिताभ द्वारा बार-बार अनुरोध के बाद भी ये सभी जांच अभी तक लम्बित हैं।
[divider][/divider][divider][/divider]
ये भी पढ़े:— Aero India 2021 : रक्षा के क्षेत्र में भारत अपनी बढ़ती ताकत दिखायेगा : राजनाथ सिंह – Dastak Times
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos