ज्ञान भंडार

CBI करेगी लालू और तेजस्वी से रेलवे ठेकों में हुई ‘गड़बड़ी’ की पूछताछ

सीबीआई IRCTC के दो होटलों के रखरखाव का ठेका देने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी.

CBI करेगी  लालू और तेजस्वी से रेलवे ठेकों में हुई 'गड़बड़ी' की पूछताछ

अगर अमेरिका ने परमाणु बम फेका तो एक बार में एक नही मारे जाएंगे पूरे 12 लाख कोरियाई

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पूर्व रेलमंत्री लालू यादव को 25 सितंबर को और उनके छोटे बेटे को अगले दिन 26 सितंबर को पेश होने को कहा गया है.

इससे पहले उन्हें पहले 11 और 12 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन लालू रांची में चल रहे कोर्ट केस में हाजिरी का हवाला देते हुए सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए थे. वहीं तेजस्वी ने पूर्व निर्धारित राजनीतिक प्रतिबद्धताओं का हवाला देकर जांच एजेंसी से तारीख बढ़ाने की मांग की थी.

बता दें कि लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री के पद पर रहते हुए रांची और पुरी में आईआरसीटीसी की तरफ से संचालित दो होटल के रखरखाव का काम सुजाता होटल को सौंप दिया था. इस मामले में आरोप है कि विनय और विजय कोचर के स्वामित्व वाली इस कंपनी को बेनामी कंपनी के जरिये पटना में तीन एकड़ भूखंड देने के बदले यह ठेका दिया गया था.

Related Articles

Back to top button