स्पोर्ट्स
CBI ने बरामद किए रेल नीर घोटाले के 27 करोड़, गिनने में लगे 15 घंटे


गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है। ईशांत इन दिनों हरियाणा के खिलाफ दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी मैच के लिए खेल रहे हैं। अपनी चोट के कारण ईशांत तीसरे दिन भी मैदान पर नहीं उतरे। ईशांत ने दूसरे दिन शाम को छह ओवर किये लेकिन वह तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे। ईशांत के नहीं होने का टीम पर बुरा प्रभाव पड़ है और इसी कारण दिल्ली की गेंदबाजी में वह धार नहीं दिखी। हरियाणा अपनी दूसरी पारी में 265 रन बनाने में सफल रहा। मनन शर्मा ने छह विकेट लिये।
आम तौर पर हैमस्ट्रिंग की चोट के ठीक होने में दो से छह सप्ताह का समय लग जाता है लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि ईशांत का हैमस्ट्रिंग कितना गंभीर है यदि उनकी चोट गंभीर होती है तो उन्हें बेंगलुरू में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर बैठना पड़ सकता है.