राष्ट्रीय

CBI ने गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान को साझा करने के आरोप में पत्रकार पर दर्ज किया केस

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने स्वतंत्र पत्रकार विवेक रघुवंशी पर केस दर्ज किया है। उन पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान सहित अन्य देशों के साथ साझा करने का आरोप है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया, रघुवंशी संवेदनशील सूचनाओं के अवैध संग्रह में शामिल थे। उन्होंने डीआरडीओ रक्षा परियोजनाओं और उनकी प्रगति का सूक्ष्म विवरण एकत्र किया और इसे अन्य देशों व उनकी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा किया।

सीबीआई ने डीआरडीओ से शिकायत प्राप्त करने के बाद मामला दर्ज किया। सीबीआई ने इस सिलसिले में दिल्ली-एनसीआर और जयपुर समेत 12 ठिकानों पर आरोपियों और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी भी की। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से संवेदनशील जानकारी वाले कुछ दस्तावेज बरामद किए गए। मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button