डॉक्टर हत्या मामले में एक्शन में सीबीआई, वित्तीय गड़बड़ी मामले में 15 ठिकानों पर की छापेमारी
कोलकाता: कोलकाता डॉक्टर हत्या मामले में जांच की जिम्मेदारी सीबाआई के हाथों में आने के बाद पीड़ितो को न्याय दिलाने के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर्स ने थोड़ी राहत की सांस ली। आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के मामला भी सामने आया है। इसी सिलसिले में आज सीबीआई की टीम एक्शन में आती हुई नजर आ रही है, जहां टीम ने आज कोलकाता में छापेमारी की है।
सीबीआई ने आज कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के मामले को लेकर कुल 15 जगहों पर छापेमारी की है। इसके साथ ही सीबीआई की टीम ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पहुंकर उनसे पूछताछ भी की है। बता दें कि सीबीआई ने कल यानी शनिवार को ही इस मामले में संदीप घोष के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज की है।
कर्मचारियों के घर पहुंच रही सीबीआई
मिली जानकारी के अनुसार आज सीबीआई संदीप घोष के घर के अलावा सीबीआई की एक टीम आरजी कर अस्पताल के फोरेंसिक विभाग के डॉ। देबाशीष सोम के घर भी पहुंची है। देबाशीष सोम संदीप घोष के बेहद करीबी हैं। देबाशीष का घर कोलकाता के केस्टोपुर में है। आरजी कर अस्पताल में भ्रष्टाचार मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम पहुंची है।
सीबीआई का एक्शन
ट्रेनी डॉक्टर हत्या मामले में आज सीबीआई की एक्शन की बात करें तो सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की टीम आरोपी संदीप घोष, अस्पताल के फॉरेंसिक विभाग के डॉ देबाशीष और कोलकाता में कई जुड़े लोगों के घर पर छापेमारी कर रही है। जिन जगहों पर छापेमारी की गई है, उनमें अस्पताल से जुड़ी फर्म भी शामिल हैं। कुल मिलाकर सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक टीम 15 जगहों पर छापेमारी कर रही है।