सीबीआई ने BSP विधायक विनय तिवारी के ठिकानों पर की छापेमारी
लखनऊ : अरबों के बैंक लोन स्कैम मामले में सीबीआई ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज के ठिकानों पर की छापेमारी। हरिशंकर तिवारी के बेटे बसपा विधायक विनय तिवारी से सम्बंधित है यह कम्पनी।
बताया जा रहा है कि गंगोत्री इंटरप्राइजेस के लिए बैंक लोन लिया गया था। लोन लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग किया गया और बाद में कंपनी ने लोन का भुगतान भी नहीं किया। इस मामले में बैंक ने विनय तिवारी की कंपनी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़े:— राजस्थान में दो चचेरी बहनों के साथ छ: लोगों ने किया गैंगरेप, हालत गंभीर
आपको बता दें कि बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी से जुड़ी कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेस पर 1500 करोड़ के बैंक लोन घोटाले का आरोप है। विनय पूर्व दबंग मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं। हरिशंकर तिवारी को पूर्वांचल का माफिया कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार गंगोत्री इंटरप्राइजेज, मैसर्स रॉयल एंपायर मार्केटिंग लिमिटेड, मैसर्स कंदर्प होटल प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।