जयपुर : यूनियन बैंक धोखाधड़ी मामले में जयपुर में कई स्थानों पर सीबीआई (CBI) ने छापेमारी की । सीबीआई ने 48.06 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर एक प्राइवेट कंपनी एवं उसके निदेशकों,/प्रमोटरों और अन्य सहित पांच आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इसी सिलसिले में सीबीआई टीम ने जयपुर में आरोपी व्यक्तियों के कारखाने/कार्यालय और आवासीय परिसरों सहित लगभग 5 स्थानों पर तलाशी ली है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के प्रवक्ता ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत के आधार पर जयपुर स्थित एक निजी कंपनी, उसके निदेशकों, गारंटरों तथा अन्य अज्ञातों सहित पांच आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया, जिसमें बैंक के साथ 48.06 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। ऐसा बताया जाता है कि आरोपी कंपनी बिजली वितरण ट्रांसफार्मर के विनिर्माण व मरम्मत के व्यवसाय में संलग्न थी।
यह आरोप है कि उक्त आरोपी व्यक्तियों ने आपराधिक षड्यंत्र कर बैंक के साथ 48.06 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की। कंपनी ने कथित तौर पर झूठे व बढ़े हुए दस्तावेज़ जमा करके नकद साख सीमा का लाभ उठाया। आगे यह भी आरोप है कि आरोपियों ने इनलैंड एलसी, बीजी पर चूक की और अपने संबंधित पक्षों के साथ लेनदेन के माध्यम से बैंक धनराशि का दुरुपयोग किया।