अपराधटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्य

सीबीआई ने सील‌ किया अभिषेक के करीबी विनय मिश्रा का फ्लैट

प्रतीकात्मक फोटो

कोलकाता : हजारों करोड़ रुपये के गौ तस्करी के गोरखधंधे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी तृणमूल नेता विनय मिश्रा के फ्लैट को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सील कर दिया है।

बताया गया है कि सबूतों से छेड़छाड़ ना हो सके, इसलिए घर को सील किया गया है। मिश्रा फिलहाल फरार हैं। उसके खिलाफ जांच एजेंसी ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। जांच एजेंसी ने व्यवसायी विनय मिश्रा के कैखाली स्थित फ्लैट को सील कर दिया है। विनय मिश्रा के जमुना अपार्टमेंट का 101 नंबर फ्लैट को सील किया गया है।

तीन घरों में छापेमारी शुरू की

गौरतलब है कि सीबीआई ने गुरुवार को दक्षिण कोलकाता स्थित तीन घरों में छापेमारी शुरू की थी। छापेमारी लगभग 7 घंटे तक चली थी।  विनय मिश्रा के खिलाफ गौ तस्करी में सीधी संलिप्तता के आरोप लगे हैं। वह तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव हैं। उसके घर से कई लैपटॉप, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स और कई दस्तावेज बरामद किए गए थे। उन्हें सीबीआई की तकनीकी टीम को जांच के लिए भेजा गया है। सीबीआई के अधिकारियों का कहना है कि इनमें से कई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: 2021 : नये साल पर जारी हुआ फिल्म ‘राधे श्याम’ का नया पोस्टर – Dastak Times 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

सीबीआई ने संकेत दिया है कि विनय मिश्रा के घर से जब्त दस्तावेज से अभिषेक बनर्जी से उनके संपर्क की जानकारी मिल सकती है। प्रभावशाली नेता पर कोयला माफिया लाला को भी संरक्षण देने का आरोप है। जांच एजेंसी का कहना है कि विनय मिश्रा गौ तस्करी से होने वाली करोड़ों रुपये की आमदनी को प्रभावशाली नेताओं तक पहुंचाने का मुख्य सूत्रधार है।

Related Articles

Back to top button