उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राजनीतिलखनऊ

सीबीआई से कराई जाए पांच लोगों की मृत्यु की जांच: कांग्रेस


लखनऊ: कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा, मोना, एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि जनपद एटा के थाना कोतवाली अंतर्गत श्रृृगार नगर मोहल्ला में स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृृत्त निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद पचौरी अपने परिवार सहित रहते थे। कल दिनांक- 25 अप्रैल, 2020 दिन शनिवार को प्रात:काल जब दूधवाला आया तो राजेश्वर प्रसाद पचौरी उनकी बहू दिव्या उनके दो पोते तथा बहू की बहन के शव उनके मकान में पड़े मिले। राजेश्वर प्रसाद पचौरी का पुत्र दिवाकर पचौरी रुड़की में कार्य करते हैं, और वे रुड़की में थे, एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है, और एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से पूरा प्रदेश स्तब्ध है।

नेता द्वय ने कहा है कि मृृतका के पति और उनके निकटस्थ लोगोंं से वार्ता करने पर एक बात उभरकर सामने आयी है कि परिवार की स्थिति ऐसी नही थी कि ऐसे कृत्य को अंजाम देना पड़े। न तो परिवार को आर्थिक कमी थी और न कोई भावनात्मक परेशानी ही थी, तथा न ही एक हंसते खेलते परिवार की 3 पीढिय़ों को समाप्त करने की कोई वजह सामने नही आ रही है। अभी विसरा रिपोर्ट भी नहीं आई है तो किस आधार पर स्थानीय प्रशासन ने इतनी जल्दी फैसले की पूरी कहानी सुना दी। पति के मन में भी शंकायें है तथा परिवार जन भी 5 लोगों की जघन्य हत्याकाण्ड पर प्रशासन द्वारा सुनाये गये निर्णय से आहत है।

नेता द्वय ने कहा है कि उनके पुत्र दिवाकर पचौरी अपने परिवार की नृृशंस हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं क्योंकि उनके अनुसार किसी भी व्यक्ति से उनके परिवार की कोई रंजिश नहीं थी और न ही उनके परिवार के समक्ष जीविकोपार्जन की कोई परेशानी थी-क्योकि उनके पिता स्व. राजेश्वर प्रसाद पचौरी स्वयं निरीक्षक के पद से स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृृत्त हुये थे और दिवाकर पचौरी भी रुड़की में कार्य कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त परिवार में आपस में कोई अंतर्कलह या आत्म हत्या करने जैसी कोई स्थिति नहीं थी। नेता द्वय ने कहा है कि जिला प्रशासन ने घटना का जो ब्यौरा दिया है उसके बारहवें बिन्दु पर पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों के अनुसार उक्त व्यक्तियों की मृृत्यु ”पारिवारिक कलह एवं विषाक्त पदार्थ से मृृत होना प्रतीत होती है।

यह पहली पोस्टमार्ट रिपोर्ट होगी जिसमें चिकित्सक ”पारिवारिक कलह बता रहे हैं जबकि अभी विसरा रिपोर्ट नहीं आयी है, और मृृत्यु के कारण के निष्कर्ष पर पहुंच जाना जल्दबाजी है। नेता द्वय ने कहा है कि जिला प्रशासन बहुत जल्द प्रदेश को स्तब्ध करने वाली इस हृृदय विदारक घटना के किसी निष्कर्ष पर पहुंच कर जनता के आक्रोश को समाप्त करने के लिये बिना संपूर्ण तथ्यों के फैसला सुना देना चाहता है जबकि ऐसी घटना पर सच्चाई सामने आनी ही चाहिए। उत्तर प्रदेश की जनता इन 5 हत्याओं के सच्चे हत्यारे को बेनकाब करने की प्रतीक्षा कर रही है। नेता द्वय ने कहा है कि पति एवं परिवार जनों की मंशा के अनुरूप पांच लोगों की मृृत्यु की जांच सी.बी.आई. से करायी जाय जिससे प्रकरण की सच्चाई सामने आ सके, ताकि यदि इन सभी लोगों की जघन्य हत्या हुई तो अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। इसके अतिरिक्त सरकार इन्हें उचित आर्थिक मुआवजा प्रदान करे।

Related Articles

Back to top button