हाथरस पहुंची सीबीआई टीम, डॉक्टर और आरोपियों से हो रही पूछताछ
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले हाथरस में कथित गैंगरेप के मामले में लगातार छह दिन तक सीबीआई पीड़ित और आराेपियों के परिजनों, गांव के लोगों से पूछताछ करने और घटनास्थल देखने के बाद अब टीम अलीगढ़ पहुंच गई है।
यहां लड़की का इलाज करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि घटना के बाद लड़की को जेएन मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती कराया गया था, जहां कई दिनों तक उसका इलाज चला था।
यह भी पढ़े:— राजस्थान में दो चचेरी बहनों के साथ छ: लोगों ने किया गैंगरेप, हालत गंभीर
इसके साथ ही सीबीआई की एक टीम आज अलीगढ़ जेल पहुंची, जहां हाथरस गैंगरेप केस के चारों आरोपी बंद है। सीबीआई की टीम इन चारों आरोपियों से पूछताछ कर सकती है।
इससे पहले सीबीआई की टीम ने एक बार फिर चश्मदीद विक्रम उर्फ छोटू से पूछताछ की। सीबीआई की टीम ने दूसरी बार छोटू को पूछताछ के लिए बुलाया था।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।