मनोरंजन

आनंद गिरि की आवाज के नमूने का होगा परीक्षण, सीबीआइ की अर्जी मंजूर

प्रयागराज : भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल में बंद आनंद गिरि की आवाज का नमूना परीक्षण कराए जाने की सीबीआइ अर्जी को सीजेएम हरेंद्रनाथ ने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने केंद्रीय कारागार नैनी को आदेशित किया कि जेल मैनुअल के अनुसार आरोपित आनंद गिरी की आवाज के नमूने का परीक्षण कराया जाना सुनिश्चित करें। सीबीआइ की अर्जी पर आरोपित की सहमति जानने के लिए कोर्ट रूम में लैपटाप से वीडियो कांफ्रेंसिंग नैनी सेंट्रल जेल से कराई गई।

अदालत में सीबीआइ टीम के सदस्य ने उच्चतम न्यायालय का एक आदेश सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत किया। सीबीआइ ने कोर्ट के समक्ष आवाज नमूना परीक्षण कराने जाने के संबंध में अपना पक्ष रखा और कई तर्क प्रस्तुत किए, जबकि आरोपित के अधिवक्ता ने सीबीआइ अर्जी का विरोध किया। कोर्ट रूम में लिंक जुड़ते ही मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया कि आरोपित को पेश करें। आनंद गिरी के कैमरे के सामने आने पर मजिस्ट्रेट ने उनसे आवाज परीक्षण नमूने की अर्जी पर सहमति पूछी।

Related Articles

Back to top button