ज्ञान भंडार

CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से, देखें पूरी DATE SHEET

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10 और 12 की वार्षिक परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होंगी। 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस बार परीक्षाएं एक हफ्ते से अधिक देरी से शुरू हो रही हैं।

cbse1483973562_big

सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा के मुताबिक विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस साल परीक्षाओं को एक सप्ताह देरी से शुरू किया जा रहा है ताकि परीक्षाओं के बीच विद्यार्थियों को समस्या न हो। बोर्ड ने दोनों कक्षाओं में बड़े विषयों के पेपर में उचित अंतराल रखा है। इसके अलावा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय योग्यता एंव प्रवेश परीक्षा (नीट) का भी ध्यान परीक्षा कार्यक्रम में रखा गया है। बोर्ड परीक्षा का परिणाम समय पर घोषित किया जाएगा। बोर्ड परिणाम को तेजी से तैयार करने के लिए सूचना तकनीकी का सहारा भी लेगा।  कक्षा 12 की परीक्षाएं 29 अप्रैल और कक्षा 10 की परीक्षाएं 10 अप्रैल को समाप्त होंगी।

बारहवीं में बढ़े 33 हजार से अधिक छात्र
वर्ष 2016 के मुकाबले इस वर्ष 33,241 अधिक छात्र कक्षा 12 की परीक्षा देंगे। इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा 10,98,420 विद्यार्थी देंगे जबकि वर्ष 2016 में 10,65,179 छात्रों ने परीक्षा दी थी। वहीं इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या 250 से ज्यादा कम हुई है। वर्ष 2016 में जहां 3,757 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, वहीं इस वर्ष इनकी संख्या 3,503 ही है। इसी तरह स्कूलों की संख्या में भी पिछले साल के मुकाबले इजाफा हुआ है। पिछले साल 10,093 स्कूलों के बच्चों ने बाहरवीं की परीक्षा दी थी जबकि इस बार 10,677 स्कूल के छात्र परीक्षा में बैठेंगे।

16.67 लाख से अधिक देंगे दसवीं की परीक्षा
कक्षा 10 में इस बार 16,67,573 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है जबकि पिछले साल 14,91,371 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी थी। इनमें से 8,84,710 छात्र बोर्ड आधारित और 5,82,863 विद्यार्थी स्कूल आधारित परीक्षा देंगे। इस बार कक्षा दस की बोर्ड परीक्षा के लिए 3,974 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जबकि 16,354 स्कूलों के छात्र परीक्षा देंगे।

Related Articles

Back to top button