दिल्लीफीचर्ड

CBSE पेपर लीक: आज दोबारा हो रही है अर्थशास्त्र की परीक्षा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षा के तहत बुधवार को 12वीं कक्षा के कुल छह लाख छात्र अर्थशास्त्र की परीक्षा दे रहे हैं। इसके लिए देशभर में चार हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मालूम हो कि प्रश्नपत्र लीक होने के बाद इस विषय की परीक्षा सीबीएसई ने रद कर दी थी।CBSE पेपर लीक: आज दोबारा हो रही है अर्थशास्त्र की परीक्षा

इस परीक्षा से सीबीएसई ने विदेश में संबद्धता प्राप्त स्कूलों के छात्रों को छूट दी है। सीबीएसई के अनुसार यह परीक्षा पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही सुबह 10:30 बजे से शुरू हुई और यह 1:30 बजे तक आयोजित होगी।

पूर्व में जारी प्रवेश पत्र व आवंटित परीक्षा केंद्र ही इस परीक्षा के लिए मान्य हैं। इसके साथ ही सीबीएसई ने कहा कि परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए इस बार कई तरह के सुरक्षा उपाय अपनाए गए हैं।

लीक हो गया था पेपर

यहां पर बता दें कि पांच मार्च से सीबीएसई 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थीं। जिसके तहत 26 मार्च को 12वीं की अर्थशास्त्र व 10वीं गणित की परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन दोनों विषयों के प्रश्न पत्र लीक हो गए। इस मामले में संज्ञान लेते हुए सीबीएसई ने दोनों विषयों की आयोजित हुई परीक्षाओं को रद करने का फैसला लिया था। वहीं छात्रों के भविष्य व हितों को देखते हुए सीबीएसई ने 10वीं गणित की परीक्षा को रद करने का फैसला वापस ले लिया था।

 

 

Related Articles

Back to top button