CBSE 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड जारी, जाने कैसे पायें
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड और रोल नंबर जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने निजी छात्रों के साथ ही रेग्युलर छात्रों के रोल नंबर भी जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर यह जानकारी जारी की है, जहां से परीक्षार्थी अपने रोल नंबर देख सकते हैं.
जिन परीक्षार्थियों ने निजी आवेदन किया है, वो ही उम्मीदवार यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या अपने रोल नंबर देख सकते हैं. जबकि नियमित छात्र अपने रोल नंबर नहीं देख सकते हैं. नियमित छात्रों के रोल नंबर स्कूल ही देख सकते हैं, इसलिए नियमित विद्यार्थियों को स्कूल से अपना रोल नंबर प्राप्त करना होगा.
नियमित छात्रों के लिए स्कूल के पास अलग यूजर नेम और पासवर्ड होता है, उसके आधार पर ही स्कूल अपने छात्रों के एडमिट कार्ड देख सकेंगे. वहीं प्राइवेट कैंडिडेट सीधे अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करते समय रोल नंबर, नाम, फोटो, स्कूल का नाम आदि का जांच कर लें और कोई गलती होने पर उसे सुधार भी लें.
एडमिट कार्ड इन बातों को जरूर देख लें.
– एडमिट कार्ड पर अपने नाम की स्पेलिंग चेक कर लें.
– उसके बाद फोटो भी देख लें और कोई दिक्कत हो तो कार्यालय में संपर्क करें.
– ध्यान रखें एडमिट कार्ड पर छात्र के साइन होने भी जरूरी हैं.
– अपने एग्जाम सब्जेक्ट और अपनी फोटो को देख लें.