CBSE Board की परीक्षा आज से शुरू, 12वीं के 13 लाख छात्र होंगे शामिल
CBSE 12th Board Exam 2019: आज से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है. बोर्ड परीक्षा की शुरुआत कक्षा 12वीं की परीक्षा से की जा रही है. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू की जाएगी. वहीं सीबीएसई ने छात्रों को निर्देश दिए हैं कि वह परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे पहुंच जाएं. बता दें, सीबीएसई की परीक्षा की शुरुआत में स्किल बेस्ड परीक्षा के 5 सब्जेक्ट से की जा रही है. जिसमें संगीत MEL.INS, ऑफिस प्रोसिजर, टेक्सटाइल कैमिकल प्रोसेसिंग, गार्मेट कंस्ट्रक्शन और शाकीय विज्ञान (Olericulture) विषय शामिल है. बता दें, कक्षा 12वीं की मुख्य परीक्षा का आयोजन 2 मार्च को होने वाली अंग्रेजी की परीक्षा से किया जाएगा.
31 लाख छात्र दे रहे हैं परीक्षा
सीबीएसई के मुताबिक कक्षा 10 के लिए 18.27 लाख और कक्षा 12 की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए 12.87 लाख छात्र/छात्राओं ने पंजीकरण कराया है. इस साल 31 लाख से अधिक छात्र/छात्राएं इस साल बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देश-विदेश में करीब 5,000 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. इसी के साथ सीबीएसई ने यह भी कहा कि वह नतीजों की घोषणा पिछले साल से एक सप्ताह पहले करने की कोशिश में जुटी है.
परीक्षा केंद्रों पर होगी 3 लाख लोगों की नजर
आपको बता दें, पिछले साल पेपर लीक, धोखाधड़ी और अन्य घटनाओं के मामले सामने आए थे. ऐसे में इस बोर्ड ने कड़े इंतजाम कर लिए हैं. तीन लाख से अधिक लोग परीक्षाओं की निगरानी करेंगे, जिसमें अधीक्षक, पर्यवेक्षक और नोडल अधिकारी शामिल हैं. आपको बता दें पिछले साल पेपर सोशल मीडिया पर ही लीक हुआ था. इस बार बोर्ड सुरक्षा पर कड़ी नजर रखने के साथ ही इस बार सोशल मीडिया भी नजर रखी जा रही है. वहीं पेपर लीक की अफवाह फैलाने वाले लोगों को पर भी बोर्ड नजर रखेगा.
फॉलो करने होंगे सीबीएसई के नए नियम
सीबीएसई ने छात्रों और अभिभावकों को निर्देश दिए हैं कि वह बोर्ड के नियम का पालन करें. ऐसा न करने पर परीक्षा केंद्र में छात्रों को अनुमति नहीं दी जाएगी. इन निर्देंशों में स्कूल यूनिफॉर्म, एडमिट कार्ड पर पैरेंट्स के सिग्नेचर, 10 बजे के बाद एंट्री पर रोक, परीक्षा केंद्र में इन चीजों की मनाही, पुराने प्रश्न पत्र बैन आदि के बारे में नियम बनाए गए हैं.
ट्रेटा सॉफ्टवेयर का होगा इस्तेमाल
इस बार बोर्ड की ओर से थ्योरी इवैल्यूएशन ट्रेंड एनलसिस (टीईटीआरए या ट्रेटा) सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके माध्यम से पेपर की डिफिकल्टी की जांच की जाती है, ताकि परीक्षार्थियों को समान डिफिकल्टी वाला पेपर मिल सके. पिछले साल भी सभी क्षेत्रों के विद्यार्थियों की ओर से प्राप्त किए गए अंकों के रुझान के अध्ययन के लिए इसका उपयोग किया गया.