राष्ट्रीयशिक्षा

सीबीएसई बोर्ड ने 2022-23 की परीक्षाओं के लिए जारी किया नोटिस

नई दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड की अगले साल आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सभी सम्बद्ध स्कूलों को सत्र 2022-23 की सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के छात्र-छात्राओं के लिए अगले साल आयोजित की जाने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नोटिस जारी किया है। बोर्ड द्वारा शुक्रवार, 26 अगस्त 2022 को जारी नोटिस के अनुसार 9वीं और 111वीं के स्टूडेंट्स के लिए वार्षिक परीक्षाओं हेतु अपना पंजीकरण 30 सितंबर 2022 तक लेना होगा। वहीं, 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 31 अगस्त 2022 को ही समाप्त हो जाएगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने के लिए इस तिथि को आगे जाने बढ़ाये जाने की किसी भी गुजारिश को स्वीकार न किए जाने की घोषणा सीबीएसई ने अपने नोटिस में की है। ऐसें में छात्र-छात्राओं को अपना बोर्ड परीक्षा फॉर्म बिना देर किए निर्धारित तिथि या 31 अगस्त तक स्कूल के माध्यम से भर लेना चाहिए।

इसके अतिरिक्त, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2023 को लेकर जारी नोटिस में स्कूलों को भी निर्देश देते हुए कहा है कि सभी सम्बद्ध विद्यालय अपने-अपने सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के ऐसे छात्र-छात्राओं की सूची (LOC) बोर्ड को 31 अगस्त 2022 तक उपलब्ध करा दें, जो कि अगले साल की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे। बोर्ड ने स्कूलों से भी कहा है कि इस तिथि को आगे बढ़ाई नहीं जाएगी। ऐसे में स्कूलों को अपने सभी 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स की लिस्ट बोर्ड को बुधवार तक उपलब्ध करानी होगी और इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रमुख की होगी। स्कूलों को एलओसी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी, जिसके लिए उन्हें यूजर आइडी (अफिलिएशन नंबर) और पासवर्ड भरकर सबमिट करना होगा।

Related Articles

Back to top button