लखनऊस्पोर्ट्स

सीबीएसई ईस्ट जोन चेस : मेधांश के कमाल से एक्सीलिया स्कूल को कांस्य पदक

लखनऊ। एक्सीलिया स्कूल के बच्चों  ने रांची में गत 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन चेस चैंपियनशिप के अंडर-14 मिक्स्ड  वर्ग में कुल 11 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. इस चैंपियनशिप में एक्सीलिया स्कूल की टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया. चैंपियनशिप में सरला बिरला पब्लिक स्कूल (रांची) विजेता और सनबीम सनसिटी वाराणसी की टीम तीसरे स्थान पर रही. 
चैंपियनशिप में एक्सीलिया स्कूल टीम के कप्तान मेधांश सक्सेना ने पहले बोर्ड पर खेलते हुए सातों मुकाबले जीते. मेधांश पहले बोर्ड पर अंक के साथ विजेता रहे। दूसरे बोर्ड में दिव्यांश पाण्डे  5.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे. तीसरे बोर्ड पर अर्नव तिवारी ने 3.5 और चौथे बोर्ड में ओजस्व सिंह ने अंक जुटाकर टीम को बढ़त दिलायी. 
एक्सीलिया ने पहले राउंड में नमन विद्या स्कूल (हजारीबाग) को 3-1, दूसरे राउंड में डीएवी पटना को 3-1, पांचवें राउंड में दिल्ली पब्लिक स्कूल (धनबाद) को 3-1 और सातवें राउंड में खेलगांव पब्लिक स्कूल को 4-0 से हराया. वहीं तीसरे राउंड में सनबीम लहरतारा (वाराणसी)चौथे राउंड में सनबीम इंग्लिश भगवानपुर (वाराणसी) और छठे राउंड में सरला बिरला पब्लिक स्कूल (रांची) से स्कूल का मुकाबला 2-2 से ड्रा रहा। एक्सीलिया के बच्चों की कामयाबी पर स्कूल के चेयरमैन डीएस पाठक ने खुशी जताई. स्कू‍ल के निदेशक आशीष पाठकप्रधानाचार्या श्रीमती सोनिया वर्धन ने बच्चों की हौसला अफजाई की. 

Related Articles

Back to top button