CBSE Exam: पेपर लीक मामले में PM मोदी ने जताई नाखुशी, कहा होगी कड़ी कार्रवाई
पेपर लीक: सीबीएसई बोर्ड का निर्णय, नई तारीखें शीघ्र
नई दिल्ली । देश में इन दिनों लोगों का डाटा, चुनावी डेट के बाद पेपर लीक का मामला सामने आया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं गणित और 12वीं इकनॉमिक्स की परीक्षा दोबारा ली जाएगी। इस पूरे मामले में पीएम मोदी ने भी कड़ी कार्रवाई के लिए आदेश दिया है। पीएम मोदी ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से पूरे मामले की जानकारी लेते हुए उनसे बात की है। केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में पीएम मोदी ने नाराजगी जतार्ई और कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। उधर इस पूरे मामले पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि हो सकता है इसके पीछे कोई गैंग का काम हो। हालांकि जांच की बात कही जा रही है।
सीबीएसई ने बुधवार को दोनों परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। फिलहाल दोबारा होने वाली परीक्षा का कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। पुलिस पेपल लीक के कुछ मामलों की जांच भी कर रही है। 12वीं इकोनॉमिक्स की परीक्षा 27 मार्च और 10वीं गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई। सीबीएसई ने बताया है कि परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा एक सप्ताह के भीतर वेबसाइट पर कर दी जाएगी। पेपर लीक की घटना के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
इस साल पांच मार्च से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुई थीं। इन परीक्षाओं में देशभर से 28 लाख, 24 हजार, 734 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सीबीएसई के मुताबिक इस साल 10वीं की परीक्षा में 16 लाख, 38 हजार, 428 और 12वीं की परीक्षा में 11 लाख, 86 हजार, 306 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।
सीबीएसई का सर्कुलर जारी
सीबीएसई ने परीक्षा फिर से लिए जाने के बारे में सर्कुलर जारी कर कहा कि इस बारे में तारीखों और अन्य जानकारी को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा। इसमें कहा गया कि जैसा की खबरों में आया है, कुछ परीक्षाओं के आयोजन में कुछ घटनाओं का बोर्ड ने संज्ञान लिया है। बोर्ड परीक्षाओं की शुचिता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए और छात्रों के हित में बोर्ड ने उक्त विषयों की दोबारा परीक्षा लेने का फैसला किया है।
सोशल मीडिया पर पेपर लीक
सोमवार को सोशल मीडिया की वेबसाइटों पर अर्थशास्त्र के पेपर के लीक होने का दावा किया गया था, जिसके बाद 12वीं के सीबीएसई के छात्रों के बीच हड़कंप मच मच गया था। सीबीएसई ने इन दावों को खारिज किया था और कहा था कि हमने सभी परीक्षा केंद्रों पर जांच की है, प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है। सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए थे।
दिल्ली पुलिस ने दर्ज की थी एफआईआर
दिल्ली पुलिस ने सीबीएसई की शिकायत, जिसमें 12वीं क्लास के इकोनॉमिक्स और 10वीं के गणित के पेपर लीक की बात थी, उस पर एफआईआर दर्ज कर ली है। आईपीसी की धारा 420, 468, 471 तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
आंतरिक जांच जारी, नई व्यवस्था सोमवार से : जावड़ेकर
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सीबीएसई पेपर लीक होने के दावों से जुड़ी खबरों की सरकार आंतरिक जांच करा रही है। ऐसी कोई लीक नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिये एक नई व्यवस्था सोमवार से लागू हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मामले की पूरी सूचना दे दी गई है। जावड़ेकर ने कहा कि पेपर लीक होने की खबरों से उन्हें काफी दुख हुआ है। साथ ही जोर दिया कि उन्हें भरोसा है कि पुलिस जांच करेगी और दोषियों को पकड़ लेगी। सीबीएसई की प्रणाली ठोस है। लेकिन, अगर कोई लीक कर रहा है या कोई खामी है तो इस विषय पर विचार किया जा रहा है।