अजब-गजबफीचर्ड

CCI ने एयरटेल को दिया झटका, कहा- बिना सबूत जियो के खिलाफ नहीं चला सकते मुकदमा

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने करारा झटका दिया है। आयोग ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस जियो के खिलाफ भारती एयरटेल की शिकायत को सिरे से खारिज कर दिया है। आयोग ने साफ तौर पर कहा है कि जियो के विरुद्द प्रतिस्पर्धी माहौल खराब करने का किसी प्रकार का कोई मामला नहीं बनता है। 

ये भी पढ़ें: रमज़ान स्पेशल : Vodafone का ऑफर, अनलिमिटेड कॉल के साथ 25 जीबी डेटा

CCI ने एयरटेल को दिया झटका, कहा- बिना सबूत जियो के खिलाफ नहीं चला सकते मुकदमाआयोग ने अपने आदेश में कहा कि भारती एयरटेल जियो के खिलाफ शिकायत करने के बाद यह साबित करने में पूरी तरह से नाकाम रहा कि जियो और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने की फ्री सर्विस का फैसला एकतरफा और कंप्टीशन का माहौल खराब करने वाला था।

ये भी पढ़ें: 16 जून को लॉन्च होगी फॉक्सवैगन की नई पोलो

बता दें कि इससे पहले भी सीसीआई ने एयरटेल और दूसरी कंपनियों पर जियो के खिलाफ एकजुट होकर काम करने के आरोपों की जांच का आदेश चुका है।आयोग ने अपने आदेश में साफ कहा है कि शरुआती जांच में जियो के खिलाफ प्रतिस्पर्धी एक्ट के उल्लंघन का कोई मामला नहीं बनता है। शुरुआती जांच में कॉम्पिटिशन ऐक्ट के उल्लंघन का कोई सबूत हाथ नहीं लगा है, इसलिए रिलाॉयंस जियो के खिलाफ मामला नहीं चलाया जा सकता।

 

Related Articles

Back to top button