दस्तक टाइम्स/एजेंसी: नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त हो जाने के बाद, सरकार संसद के शीतकालीन सत्र के बारे में आज फैसला करेगी और उसका जोर जीएसटी विधेयक सहित सुधार से जुड़े विभिन्न विधेयकों को पारित कराने पर है। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसदीय मामलों संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीपीए) की बैठक आज संसद भवन में होगी जिसमें शीतकालीन सत्र की तारीख के बारे में फैसला किया जाएगा। शीतकालीन सत्र आमतौर पर नवंबर के तीसरे हफ्ते में शुरू होता है।