टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

CDS बिपिन रावत वाले हैलीकाप्टर के 14 सवारों में से 13 की मौत, DNA टेस्ट से होगी पहचान

नीलगिरि: भारतीय वायुसेना का एक हैलीकाप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना ने बताया कि इस हैलीकाप्टर में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। सभी की डीएनए टेस्ट से पहचान की जाएगी। दरअसल कुछ शव बुरी तरह से जल गए हैं और पहचान करने में दिक्कत आ रही है। वहीं यह बात भी सामने आई है कि सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान कल दिया जाएगा। तमिलनाडु के कुन्नूर भारतीय वायुसेना के हैलीकाप्टर क्रैश को लेकर प्रधानमंत्री आवास, लोक कल्याण मार्ग पर सुरक्षा पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति (सीसीएस) बैठक बुलाई गई है जोकि आज शाम को होगी।

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहेंगे। हालांकि, जनरल रावत की स्थिति के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है। वायुसेना ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वायुसेना का एमआई-17वीएच हैलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हेलीकॉप्टर ने कोयंबटूर के पास सुलुर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी। सीडीएस जनरल रावत वेलिंगटन में ‘डिफेंस सर्विसेज कॉलेज’ (डीएससी) जा रहे थे तभी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टीवी फुटेज में दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर में आग की लपटें उठती दिखीं। बचावकर्मी, सेना के जवानों के साथ दुर्घटनास्थल से मलबा हटाते देखे गए।

Related Articles

Back to top button