भारत-अमेरिका पार्टनरशिप समिट में CDS रावत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
चीन के साथ विवाद को लेकर कोई गलतफहमी न पाले : रावत
नई दिल्ली, 3 सितंबर, दस्तक टाइम्स (ब्यूरो) : सीडीएस बिपिन रावत ने भारत-अमेरिका पार्टनरशिप समिट पर आयोजित वेबिनार में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उत्तरी सीमाओं पर किसी भी खतरे का फायदा उठा सकता है और हमारे लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है, लेकिन पाकिस्तान को इसके लिए खासा नुकसान उठाना पड़ेगा।
बिपिन रावत ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि भारत और चीन के बीच बने गतिरोध को एक अवसर के रूप में देखने की गलतफहमी किसी को नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमारी पश्चिमी सीमा पर आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश की, जिसे हम प्रभावी ढंग से बेअसर कर रहे हैं। पाकिस्तान उत्तरी सीमाओं पर विकसित होने वाले किसी भी खतरे का फायदा उठा सकता है और हमारे लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। पाकिस्तान जम्मू और कश्मीर में परेशानी पैदा करने के लिए आतंकवादियों को अपनी धरती से प्रोक्सी वॉर प्रायोजित करता रहा है। सीडीएस बिपिन रावत ने कहा कि भारत के खिलाफ किसी भी दुस्साहस का प्रयास करने पर पाकिस्तान को भारी नुकसान होगा। हमने इससे निपटने के लिए पर्याप्त सावधानी बरती है।
अमेरिका के साथ रक्षा साझेदारी बढ़ रहीः रावत
वेबिनार के जरिए भारत-अमेरिका पार्टनरशिप समिट में बिपिन रावत ने कहा कि आज के समय में हमें किसी भी कार्य का जवाब देने के लिए खुद को सीमित नहीं करना चाहिए, बल्कि आकार देने के लिए कार्य करना चाहिए। हमारे पड़ोस में बहुत सी चीजें हो रही हैं और हम उस पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी मजबूत और बढ़ती जा रही है।