राज्यराष्ट्रीय

CDS बिपिन रावत की बेटियों के साथ पूरा देश रोया, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: पूरे देश को स्तब्ध करने वाले हैलीकाप्टर क्रैश के हादसे में जान गंवाने वाले CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य के पार्थिव शरीर आज पालम एयरबेस पर रखे गए। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान एनएसए अजीत डोभाल और जवानों के परिजन भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी की आंखें नम रहीं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पालम एयरबेस पहुंचकर सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत और अन्य के परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की।

सीडीएस की बेटियों के आंसू रुक नहीं रहे थे। माता और पिता के पार्थिव शरीर को देखकर उनके ताबूत को चूमती बेटियों को देखकर हर दिल रोया। यहां तक कि लोगों से भावुक संदेश भी नहीं लिखे जा सके। पिता के पार्थिव शरीर को प्रणाम कर ताबूत पर मत्था टेका। अब तक केवल तीन पार्थिव शरीरों की पहचान संभव हो पाई है जिनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनक पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एलएस लिडर का नाम शामिल है। शेष शवों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर 10 दिसंबर यानी शुक्रवार को उनके आवास ( 3 कामराज मार्ग) पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। लिहाजा 11 से 12:30 बजे तक गणमान्य और सामान्य नागरिक अंतिम दर्श करेंगे, जबकि दोपहर 12:30 से 13:30 बजे तक सैन्य कर्मी जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन करेंगे। पूरे देश में कई स्थानों पर लोगों की आंखें आज जवानों के पार्थिव शरीरों को देखकर भर आईं। सीडीएस की बेटियाें व कई लोगों की आंखें भी नम हो गईं।

Related Articles

Back to top button