स्पोर्ट्स डेस्क : भारत को पहला गोल्ड मिलने की वजह से राजधानी में जमकर जश्न मनाया गया. लोग एक दूसरे को जीत की बधाई दे रहे थे. ओलंपिक में नीरज के गोल्ड जीतने के बाद राजधानी में खेल प्रेमियों का जोश देखने को मिला. मेडल मिलने की खुशी में राजधानी में जश्न का दौर शुरू हुआ.
कहीं पटाखे फोड़े गए तो कहीं ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला गया. ये टोक्यो ओलंपिक में ये पहला गोल्ड मैडल है. लखनऊ वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव रंजीत सिंह और लखनऊ जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बी आर वरुण के साथ प्लेयर्स का बड़ा समूह सड़कों पर आया.
सभी ने तिरंगे लहराते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए. लखनऊवासी नीरज चोपड़ा की स्पर्धा के इंतजार में अपने टीवी और मोबाइल पर नजरे टिकाये थे. खिलाड़ी और खेल प्रेमी उनके लिए दुआएं कर रहे थे. जैसे ही नीरज ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. पूर्व इंटरनेशनल जेवलिन थ्रोअर सुमन देवी ने इस जीत का जश्न अपने घर में बच्चों के साथ मनाया.
सुमन देवी ने बोला कि नीरज के जीतते ही स्थानीय लोग मुझे ही फोन पर बधाई देने लगे. मेरा भी इवेंट जेवलिन थ्रो है. सुमन ने बोला कि ये जीत भारत के लिए बड़ी कामयाबी है. एथलेटिक्स के पूर्व खिलाड़ी अनन्त मिश्रा बोलते हैं कि भारत की ओर से एंटवर्प ओलंपिक 1920 में पांच प्लेयर्स ने हिस्सा लिया था जिसमें तीन ट्रैक एवं फील्ड के एथलीट थे, तब से लेकर अब तक कोई भी भारतीय एथलेटिक्स में पदक नहीं जीत सका है.
नीरज ने एथलेटिक्स में गोल्ड जीतकर ने केवल इतिहास रचा बल्कि देश का सिर ऊंचा और सीना चौड़ा किया है. लखनऊ एथलेटिक्स संघ के सचिव वीआर वरुण ने बोला कि नीरज ने ओलंपिक में गोल्ड जीतकर युवाओं का हौसला बढ़ाया है. युवाओं में विश्वास पैदा हुआ है, नीरज के स्वर्ण पदक जीतने पर एथलेटिक्स प्लेयर्स को प्रेरणा मिला. उम्मीद है कि अगले ओलंपिक में एथलेटिक्स खिलाड़ी और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
वही यूपी पुलिस में सीओ के पद पर कार्यरत जटा शंकर साल 2000 सिडनी ओलंपिक में भारतीय एथलेटिक्स टीम में शामिल रहे. जटा शंकर ने 400 गुणे 4 मीटर रिले में उम्दा प्रदर्शन भी किया. जटा शंकर ने नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने पर सबसे पहले यूपी पुलिस की ओर से उन्हें बधाई देते हुए कहा कि नीरज ने देश का सिर ऊंचा कर दिया है.
वागू वर्ष 1998 में बैंकाक में आयोजित 13वें एशियाई खेलों में 10 हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीतने के साथ अर्जुन अवार्ड भी हासिल कर चुके गुलाब चंद ने कहा कि नीरज ने देश का नाम रोशन कर दिया है. नीरज ने एथलेटिक्स में 100 साल का सूखा ओलम्पिक में खत्म कर इतिहास रच दिया है.
हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी पार्थ अग्रवालने कहा कि युवा नीरज ने ओलम्पिक में गोल्ड जीतने के साथ पूरे देश का दिल भी जीत लिया. नीरज चोपड़ा को मैं अपनी और परिवार के अलावा देश के सभी खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों की ओर से बधाई देता हूं.
किसने क्या कहा
इस ओलंपिक में सभी को गोल्ड का इंतजार था जिसे नीरज ने खत्म किया.ओलंपिक में भारतीय प्लेयर्स का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है, भविष्य में और भी बेहतर नतीजे सामने आएंगे.
(आरपी सिंह, खेल निदेशक उत्तर प्रदेश)
नीरज पर सभी को गर्व है. उन्होंने देश का का नाम रोशन किया है. एथलेटिक्स की दुनिया में स्वर्ण जीत कर उन्होंने नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
(टीपी हवेलिया-उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन)
नीरज के स्वर्ण से देश का नाम रोशन हुआ है. नए खिलाडिय़ों के लिए यह पदक किसी प्रेरणा स्रोत से कम नहीं है। खेलों में यह पदक नई ऊर्जा का संचार करेगा.
(विराज सागर-चेयरमैन, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन)