महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: महायुति की ऐतिहासिक जीत पर जश्न का माहौल
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के दौरान आज महायुति (बीजेपी गठबंधन) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके बेटे श्रीकांत शिंदे सीएम हाउस के बाहर जीत की खुशी जाहिर करते नजर आए। समर्थकों की भारी भीड़ और जश्न के बीच, मुख्यमंत्री ने इसे “जनता की जीत और विश्वास का परिणाम” बताया।
दूसरी ओर, नासिक से आए स्वामी जी ने शंखनाद करते हुए इस जीत को “हिंदुत्व और जनसेवा की विजय” करार दिया। उन्होंने कहा, “जो धर्म और संस्कृति का साथ छोड़ेगा, जनता उसका वही हश्र करेगी।” यह टिप्पणी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष मानी जा रही है, जिन्हें इस चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ा। सीएम शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमारी सरकार ने जनहित में काम किया है। यह जीत हमारे काम और हमारे हिंदुत्व के मूल्यों की जीत है। जनता ने हमें दोबारा मौका देकर स्पष्ट संदेश दिया है।”
मुख्यमंत्री निवास पर जीत के जश्न का माहौल है। समर्थक ढोल-ताशों और नारों के साथ महायुति सरकार के प्रति अपना समर्थन जाहिर कर रहे हैं। महाराष्ट्र की राजनीति में यह चुनाव ऐतिहासिक माना जा रहा है, जहां बीजेपी और शिंदे गुट ने मिलकर बहुमत हासिल किया। इस जीत के बाद महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और आने वाले दिनों में महायुति सरकार के एजेंडे पर सबकी निगाहें टिकी होंगी।