राज्य

केन्द्र का महाराष्ट्र सरकार को आगामी त्योहारों में सावधानी बरतने का निर्देश

औरंगाबाद/मुंबई: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र के कुछ जिलों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की तीसरी लहर और संक्रमण स्तर बढ़ने की संभावना के मद्देनजर रविवार को राज्य के मुख्य सचिव को आगामी दहीहांडी और गणेशोत्सव में भीड़ से बचने के लिए स्थानीय प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं।

आधिकारिक प्रेस बयान में कहा हालांकि महाराष्ट्र में संक्रमण की घटनाओं में कमी आ रही है, फिर भी केंद्र सरकार ने कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण रोगियों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर यह अधिसूचना जारी की है। राज्य सरकार ने पहले इस संबंध में निर्देश जारी किए है और अब केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने भी त्योहारों को देखते हुए प्रतिबंध लगाने की बात कही है। इसलिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी से इस संबंध में ध्यान देने की अपील की है।

आईसीएमआर और एनसीडीसी ने पहले आशंका व्यक्त की है कि आगामी त्योहार संभावित रूप से ‘सुपर-स्प्रेडर’ बन सकते हैं क्योंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पत्र में आगे यह कहा है कि महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में एक नए प्रकार के वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है, इस ओर ध्यान देना जरूरी है। मुख्यमंत्री ठाकरे ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button