व्यापार

Central bank of India को हुआ 642 करोड़ का घाटा

img_20161104081743

New Delhi: Central bank of India ने घोषित चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे में 641.80 करोड़ रुपए का घाटा दिखाया है। बैंक को NPA के लिए ज्यादा राशि का प्रावधान करने की वजह से नुकसान दिखाना पड़ा है।

बीते वित्त वर्ष 2015-16 की समान तिमाही में सेंट्रल बैंक को 112.80 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए बीते साल के 3.83 फीसद की तुलना में बढ़कर 8.17 फीसद हो गया।
इस एनपीए की एवज में बैंक को प्रॉविजनिंग भी बढ़ाकर 1661.21 करोड़ रुपये करनी पड़ी। जुलाई से सितंबर की तिमाही में बैंक की आमदनी भी घटकर 6,965.40 करोड़ रुपये रह गई। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सेंट्रल बैंक की आय 7,104.10 करोड़ रुपये थी।
इलाहाबाद बैंक का लाभ लुढ़का नई दिल्ली : फंसे कर्जों के लिए प्रावधान बढ़ाने की वजह से 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में इलाहाबाद बैंक का शुद्ध मुनाफा 63 फीसद लुढ़ककर 65.03 करोड़ रुपये रह गया। कोलकाता मुख्यालय वाले इस बैंक ने बीते साल की समान अवधि में 177.10 करोड़ रुपये का लाभ हासिल किया था। चालू वित्त वर्ष की समीक्षाधीन तिमाही के दौरान इलाहाबाद बैंक की कुल आय भी बीते साल के 5,317.06 करोड़ रुपये से घटकर 5,051.61 करोड़ रुपये हो गई।
बैंक ने अपने फंसे कर्जों के एवज में प्रावधान की राशि को बढ़ाकर 814.40 करोड़ रुपये कर दिया है। बैंक का शुद्ध एनपीए भी 3.61 से बढ़कर 8.59 फीसद पर पहुंच गया है। बैंक के सकल एनपीए की रकम भी बढ़कर 19,094.53 करोड़ रुपये हो गई है।
प्रमुख दवा कंपनी फाइजर ने शुक्रवार को तिमाही नतीजे घोषित किए। दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 52.49 फीसद बढ़कर 126.33 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की शुद्ध बिक्री भी बढ़कर 552.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में फाइजर ने 82.84 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
टाटा समूह की कंपनी टाइटन ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 180.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ घोषित किया है। यह राशि बीते साल की समान तिमाही के 146.35 करोड़ रुपये से 23.51 फीसद ज्यादा है। 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में टाइटन की ऑपरेटिंग आय 2,675.77 करोड़ रुपये रही।
स्टील पाइप निर्माता जिंदल सॉ का जुलाई से सितंबर की तिमाही में शुद्ध लाभ 35 फीसद फिसलकर 47.32 करोड़ रुपये पर आ गया। ओपी जिंदल समूह की इस कंपनी ने बीते साल की समान अवधि में 72.65 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। कंपनी की आमदनी भी मामूली बढ़कर 1,411.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
 

Related Articles

Back to top button