व्यापार

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का तीसरी तिमाही में मुनाफा 64 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान किया है। चालू वित्त वर्ष तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में बैंक का मुनाफा 64 फीसदी बढ़कर 458 करोड़ रुपये (Rs 458 crore) रहा। बैंक को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 279 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 64 फीसदी बढ़कर 458 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की समान तिमाही में उसे 279 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इस दौरान उसकी कुल आय भी बढ़कर 7,635.71 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 6,523.78 करोड़ रुपये रही थी।

सेंट्रल बैंक के मुताबिक फंसे कर्ज में कमी और शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) में सुधार से उसका मुनाफा बढ़ा है। बैंक के मुताबिक तीसरी तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज आय 20 फीसदी बढ़कर 3,285 करोड़ रुपये हुई है। इस दौरान बैंक का परिचालन लाभ भी 44.21 फीसदी बढ़कर 1,807 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह 1,253 करोड़ रुपये रहा था।

इसके अलावा संपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) दिसंबर, 2022 के अंत तक घटकर आधा यानी 8.85 फीसदी रह गईं। हालांकि, दिसंबर, 2021 के अंत तक यह 15.16 फीसदी रहा था। बैंक का शुद्ध एनपीए भी दिसंबर तिमाही में 4.39 फीसदी से घटकर 2.09 फीसदी रह गया है।

Related Articles

Back to top button