लखनऊ। नमन तिवारी (तीन विकेट, नाबाद 20 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन और सौरभ कुमार (नाबाद 22) की निचले क्रम पर खेली पारियों की सहायता से सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने प्रथम श्री हरीश चन्द्र गोयल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में डिवाइन क्रिकेट अकादमी को एक विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
माइक्रोलिट जिमखाना मैदान पर डिवाइन अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 139 रन बनाए। सलामी जोड़ी मुकेश वर्मा (35) और अमन त्रिपाठी (24) ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की लेकिन दोनों के आउट होने के बाद रॉनी राठौर (26) ही टिक कर खेल सके। सेंट्रल क्लब से नमन तिवारी ने तीन विकेट चटकाए। पिंटू गौतव व यश साहनी को दो-दो और मो.हसन को एक विकेट मिला। जवाब में सेंट्रल क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक मैच में 39 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 142 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम से शुरूआती क्रम में सत्यम पाण्डेय (34) और मो.हसन (13) ने अच्छी पारी खेली लेकिन बाद में पारी लड़खड़ा गई और टीम 102 रन पर नौै विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गई थी। हालांकि सौरभ कुमार (22) और नमन तिवारी (20) ने दसवें विकेट के लिए नाबाद 40 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। डिवाइन अकादमी से कुशाग्र श्रीवास्तव ने तीन और रामजी गुप्ता ने दो विकेट झटके। मुकेश वर्मा, रवि कुमार गुप्ता व गुफरान खान को एक-एक विकेट मिला।