

माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर सेंट्रल क्लब ने प्रियांशु पाण्डेय (79 रन, 60 गेंद, 15 चौके), यश साहनी (53 रन, 74 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) और आदिल सिद्दीकी (36 रन, 48 गेंद, 5 चौके) की पारियों से 39.3 ओवर में 234 रन बनाए। न्यू लाइट क्लब से सुहैब अहमद ने चार जबकि वाकिफ हुसैन ने दो विकेट चटकाए। मो.इमरान और कृष्णा शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में न्यू लाइट क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 22.3 ओवर में 112 रन ही बना सका। टीम से मो.इमरान (23), टी.विक्रम सिंह (22) और विकास यादव (15) ही टिक कर खेल सके। सेंट्रल क्लब से पिंटू गौतम ने 35 रन देकर चार विकेट चटकाए। यश साहनी को तीन, नमन तिवारी को दो और गौरव राय को एक विकेट मिला।