राष्ट्रीय
राष्ट्र विरोधी युट्यूबर्स के खिलाफ़ केंद्र सरकार ने की कड़ी कार्यवाही
सरकार ने आज यानी 26 सितंबर को 10 ऐसे यूट्यूब चैनलों को और साथ ही 45 ऐसे वीडियोज को ब्लॉक कर दिया है जो धार्मिक द्वेष फैला रहे थे और सांप्रदायिक उन्माद उनसे भड़कने की उम्मीद थी। भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इन्हें ब्लॉक करते हुए कहा की इसके कंटेंट में जो मॉर्फ्ड इमेजेज और वीडियो यूज़ किए गए हैं, वह देश की राष्ट्रीय सुरक्षा ,विदेशी संबंध और लोक व्यवस्था के लिए हानिकारक है। इन ब्लॉक्ड वीडियोज की विवरशिप डेढ़ करोड़ से अधिक है । इस इस बात का आकलन किया जा सकता है कि राष्ट्र विरोधी संदेश कितने बड़े पैमाने पर प्रसारित किए जा रहे थे।
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।