उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

नामांकन के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं के संबंध में सीईओ ने दिए दिशा-निर्देश

देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी व सचिव उत्तराखंड शासन सौजन्या द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादन के लिए राज्य की समस्त विधानसभा क्षेत्रों हेतु नियुक्त रिटर्निंग एवं सहायक अधिकारियों को नामांकन प्रकिया के दौरान अपनाई जाने वाली समस्त प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी/प्रशिक्षण देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उक्त के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने एनआईसी सभागार में उपस्थित एवं ऑनलाइन माध्यम से जुड़े जनपद की समस्त 10 विधानसभाओं हेतु नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाईन का परिपालन करवाते हुए नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों दिए गए दायित्वों भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सम्पादित करने के निर्देश दिए तथा किसी भी शंका को पूर्व में ही निराकरण करने को कहा।

साथ ही नामाकंन प्रक्रिया के दौरान अपने अपने क्षेत्र की वोटर लिस्ट भी साथ रखने को कहा। उन्होंने नामांकन प्रक्रिया के दौरान कोविड-गाइडलाइन का परिपालन करवाने तथा नामाकंन प्रक्रिया के दौरान चौकलिस्ट तैयार करने तथा सभी रिकार्ड/अभिलेख ठीक प्रकार से संरक्षित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवम राजस्व के के मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ शिव कुमार बरनवाल, एसडीएम सदर मनीष कुमार, एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल, एसडीएम डोईवाला युक्ता मिश्रा एन आई सी सभागार में तथा अन्य उप जिलाधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे।

Related Articles

Back to top button