पंजाब
पंजाब के पूर्व CM कैप्टन के सलाहकार चाहल की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने लिया ये फैसला
चंडीगढ़: पंजाब में विजिलेंस ब्यूरो भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहा है। विजिलेंस ने अब तक राजनीतिक पार्टियों के कई नेताओं को आमदन से अधिक संपत्ति होने के मामले में गिरफ्तार भी किया है। भरत इंदर चाहल को लेकर विजिलेंस ऐसे ही एक मामले की जांच कर रहा है। बता दें कि भरत इंदर चाहल पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार हैं। जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट ने भरत इंदर चाहल को अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया है। अदालत ने विजिलेंस ब्यूरो से इस मामले की रिपोर्ट मांगी है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।