छत्तीसगढ़

सभापति दुबे ने 17 लाख के सौंदर्यीकरण की सौगात दी

रायपुर: राजधानी के पंडित भगवती शुक्ल वार्ड में सभापति प्रमोद दुबे ने वार्डवासियों को 17 लाख रुपए की सौंदर्यीकरण की सौगात दी। पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड स्थित मौला अली स्ट्रीट फव्वारा चौक बैरन बाजार में रविवार को भूमिपूजन किया गया। सभापति श्री दुबे द्वारा 17 लाख फव्वारा चौक का सौंदर्यीकरण, बैरन बाजार चबूतरा का नव निर्माण, पूर्व पार्षद रियाज अहमद की गली में नाली के कवरिंग एवं पुलिया निर्माण का कार्य व नीम पेड़ गली में नाली के कवरिंग के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। वार्ड के विकास को लेकर हमेशा से ही श्री दुबे जी तत्पर रहे है। रायपुर नगर निगम के बीचोबीच स्थित इस वार्ड को सभी वार्डवासियों के लिए सुगम व सुव्यवस्थित जीवन जीने के लिए लगातार विकास कार्यों में वृद्धि एवं तेजी लाने के प्रयास सभापति द्वारा अनवरत जारी है।

भूमि पूजन के अवसर पर पूर्व पार्षद रियाज अहमद, मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हसन खान,सैय्यद जाकीर अली, हफिज़, बैरन बाजार मस्जिद के मुतवल्ली जाकीर, पूर्व मुतवल्ली शाहीद, इफार्नूद्दी,अज्जु भाई,राम मंदिर के महाराज सुशील शर्मा, फरूक अशरफी,फारूक बैग,फरहान बैग,फहीम खान पिन्नी भाई, अलोक पांडे, राजू सोनी, गंगा यादव, मिथिलेश रिछारिया,जाहिद हुसैन,नवाब भाई, मकसूद रजा, मोहसीन अली, जुन्न्नु,आसीफ, सैफ शाह,कमलेश नथवानी, महबूब,फिरोज बैग,रजत यदु, लाला गौली,संजय चन्द्राकर,राजा कुरैशी, इकराम, प्रशांत तिवारी, मनोहर यादव, सागर वाकडे, नईम अहमद,बीट्टु यादव, फैजल हसन,चंदर दीप, विक्रम बोई,अभिषेक नायक, जम्मू भाई, रजी रहमान,रिजवान खान, गोपेन्द्र बाघ, इमरान खान,फज़ल अब्बास,मूर्तुजा अली, जावेद कामदार,शरद कंसल, आरीश खान शहर एवं वार्ड के वरिष्ठ नागरिक एवं सम्मानिय नागरिकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button