उत्तराखंड

चमोली पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सवा लाख रुपयों से भरा बैग यात्री को लौटाया

गोपेश्वर: चमोली पुलिस को चारधाम यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक यात्रियों के सहयोग में लगातार तत्परता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए देखा जा रहा है। गुरुवार को एक बार फिर पुलिस ने अपने कार्य के प्रति सराहनीय कार्य करते हुए हनुमान चट्टी में छूटे यात्री के पैसे के बैग को उन्हें लौटा दिया।

चौकी हनुमानचट्टी में ड्यूटी पर नियुक्त आरक्षी धर्मेन्द्र, आरक्षी कुंवर और होमगार्ड सत्येन्द्र को हनुमानचट्टी मन्दिर के बाहर एक लेडीज पर्स मिला। पुलिस कर्मियों की ओर से पर्स के संबंध में आसपास पूछताछ की गयी तो काफी खोज करने पर भी पर्स स्वामी का कोई पता नहीं चल पाया। तत्पश्चात पुलिस कर्मियों ने पर्स की तलाशी ली तो उसमें एक लाख इक्कीस हजार रुपये की नकदी और होटल की एक चाबी मिली और अन्य कोई कागजात न मिलने के कारण पर्स स्वामी की पहचान नहीं की जा सकी।

इसके बाद पुलिस कर्मियों ने होटल की चाबी के संबंध में स्थानीय लोगों और वाहन चालकों से पूछताछ की गयी तो पता चला कि यह चाबी गोविन्दघाट के एक होटल की है। पुलिस कर्मियों ने होटल स्वामी से पूछताछ कर यात्रियों के मोबाइल नम्बर लेकर जब उनसे बात की गयी तो वह पर्स बीना बहन अरविन्दभाई साधु पत्नी साधु भरत कुमार रामदास निवासी गुजरात का होना पाया गया। इसपर उन्हें चौकी हनुमामचट्टी बुलाकर पर्स सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।

बीना बहन अरविन्दभाई साधु ने बताया कि वे लोग गुरुवार की सुबह गोविन्दघाट से बदरीनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे तो हनुमानचट्टी में हनुमान मन्दिर के दर्शन के दौरान भूलवश उनका पर्स मन्दिर के बाहर ही छूट गया था। अपने पर्स को सकुशल पाकर बीना बहन और उनके साथियों ने चमोली पुलिस का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button