चैम्पियंस लीग : लिवरपूल को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंची रीयाल मैड्रिड
स्पोर्ट्स डेस्क : चैम्पियंस लीग में जिनेदीन जिदान की अगुवाई में रीयाल मैड्रिड ने बेहतरीन वापसी करते हुए लिवरपूल को मात देकर इस फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है. अब रिकॉर्ड 13 बार की यूरोपीय चैम्पियन मैड्रिड का सेमीफाइनल में चेल्सी से मैच होगा.
लिवरपूल को 2018 फाइनल में मात देकर लगातार तीसरी बार यूरोपीय कप अपने नाम करने के बाद मैड्रिड पहली बार अंतिम चार में आई है. वही लिवरपूल के कोच जर्गेन क्लॉप के नाम सत्र में कोई खिताब नहीं रहा.
जीत के बाद जिदान ने बोला कि हम मिलकर आगे बढ़ रहे हैं और ये टीम हमेशा ऐसा करती है. बतौर कोच 2018 फाइनल में मिली जीत जिदान के पहले कार्यकाल का अंतिम मैच था.
टीम का प्रदर्शन खराब होने पर उन्हें 2019 में कोच बनाया गया. इस सत्र में हालांकि कुछ टाइम पहले तक नतीजे अनुकूल नहीं थे. ला लिगा में जनवरी में एटलेटिको मैड्रिड से दस पॉइंट्स से पिछड़ी उनकी टीम अब केवल एक पॉइंट्स पीछे है.
पेप गार्डियोला की मैनचेस्टर सिटी ने चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में हार का क्रम तोड़ते हुए बोरूशिया डॉर्टमंड को औसत के आधार पर 4-2 से मात देकर चैम्पियंसलीग फुटबॉल सेमीफाइनल में जगह बनाई है.
मैनचेस्टर सिटी ने बुधवार को हुए मुकाबले में 2-1 से जीत हासिल की. गार्डियोला के कोच रहते सिटी पांचवें कोशिश में आखिरी चार में पहुंची है. अब उसका सामना पेरिस सेंट जर्मेन से होगा जिसने बायर्न म्युनिख को मात दी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos