चाणक्य नीति: अगर आप आचार्य चाणक्य की इन बातों को समझ लेंगे तो जीवन में धोखाधड़ी से बच सकते हैं
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपने जीवन में ऐसी बातें कही हैं कि आज भी वो बातें सच लगती हैं। आचार्य चाणक्य ने कहा है कि अगर तुम मेरी कुछ बातें समझ जाओगे तो जीवन में कभी धोखा नहीं खाओगे। आप धोखाधड़ी से बचेंगे। बेशर्म लोगों से हमेशा बचना चाहिए. जो व्यक्ति अपने सम्मान की परवाह नहीं करता वह आपके सम्मान का मूल्य कभी नहीं समझेगा। ऐसे व्यक्ति के साथ रहने से आपका आत्मसम्मान कम होता है।
आपको चारों वेदों और धर्मशास्त्रों का ज्ञान होगा, लेकिन अगर आपको अपने बारे में ज्ञान नहीं है, तो आपका जीवन उस चम्मच के समान है, जो खाना बनाते समय सभी व्यंजनों को छू गया, लेकिन उनमें से एक का भी स्वाद नहीं ले सका। किसी भी महत्वपूर्ण कार्य की योजना बनाते समय बहुत सावधान रहना चाहिए और अपनी योजना किसी के साथ साझा नहीं करनी चाहिए। यदि इस मामले में थोड़ी सी भी लापरवाही हुई तो शत्रु इस स्थिति का फायदा उठाने की हर संभव कोशिश करेगा और आपकी योजना व्यर्थ हो जाएगी। इसलिए काम पूरा होने तक धैर्य रखें।
जो लोग गलत काम करते हैं, या दूसरों का अपमान करते हैं उनसे हमेशा दूर रहना ही बेहतर है, नहीं तो आप भी कब उनके शिकार बन जाएंगे, आपको पता ही नहीं चलेगा। इससे आपकी प्रतिष्ठा ही ख़राब होगी. चाहे आप कितने भी कमजोर क्यों न हों, आपको कभी भी अपनी कमजोरी नहीं दिखानी चाहिए। जिस प्रकार सांप जहरीला न होते हुए भी फुफकारना बंद नहीं करता।